सीनियर मैनेजर चार्ज फ्रेम के विरुद्ध जायेंगे HC : IDTR के सीनियर मैनेजर के विरुद्ध CBI लोअर कोर्ट ने किया चार्ज फ्रेम, सीनियर मैनेजर के कहा आरोप निराधार
सरायकेला : खबर हैसरायकेला की जहां आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अधीन संचालित स्किल्ड डेवलपमेन्ट संस्थान (इंडो डेनिश टूल रूम) आईडीटीआर के सीनियर मैनेजर आशुतोष कुमार के विरुद्ध सीबीआई लोअर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम कर दिया है.
इस सूचना के बाद सीनियर मैनेजर ने मंगलवार को संस्थान में प्रेसवार्ता कर कहा कि मेरे विभाग के चेयरमैन राममोहन मिश्रा ने सीबीआई के आरोप को निरस्त कर दिया था. चूंकि मैंने सीबीआई के रेड के पूर्व ही भारत सरकार के कार्मिक विभाग को विधिवत अपने परिसंपत्तियों का ब्यौरा जमा कर चुका था,जिसमें सभी आय स्रोतों से करीब 2 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी दे चुका था.
इसके बावजूद सीबीआई ने महज 1 करोड़ 96 लाख की संपत्ति को अवैध दिखाकर दूसरे चेयरमैन से आरोप की स्वीकृति लेकर चार्ज फ्रेम कर दिया है. मैं इसके विरुद्ध हाइकोर्ट जाऊंगा. वैसे भी अभी केवल चार्ज फ्रेम हुआ है,जिसमें अभी सीबीआई को मेरे विरुद्ध गवाह सबूत आदि पेश करने होंगे जो कोर्ट की एक लंबी प्रक्रिया है. वैसे मुझे कोर्ट पर भरोसा और विश्वास है मुझे न्याय मिलेगा. वैसे मुझे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा परेशान किया जा रहा है. जिससे मेरे संस्थान के शिक्षण कार्य के साथ मेरे परिवार के लोग परेशान हैं. मेरे पिता 40 वर्ष तक सरकारी सेवा में थे,दादा जमींदार थे. ऐसे में मेरे पास 1.96 करोड़ की परिसंपत्ति मेरे पुरखों द्वारा अर्जित संपत्ति है. मुझे खुद 2 लाख रुपये वेतन मिलता है. मेरे ऊपर सीबीआई का आरोप बिल्कुल निराधार है.