शुभकामना : मधुपुर की 3 छात्रा 36 वां सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोटा रवाना
Edited By:
|
Updated :22 Mar, 2023, 01:12 PM(IST)
Reported By:


मधुपुर: राजस्थान के कोटा में आयोजित36वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधुपुर की 3 छात्रा आज कोटा गई. ताइक्वांडो प्रतियोगिता 28 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगी.
कोटा में28से31मार्च तक आयोजित36वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधुपुर की तीन छात्राओं का चयन हुआ है. चयनित छात्राओं के नाम सनाया मैसी,रिद्धि कुमारी पंडित एवं जिज्ञासा है. आज तीनों छात्राओं को मधुपुर के एसडीओ आशीष अग्रवाल ने बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना के साथ कोटा रवाना किया.