श्रावणी मेला 2024 : देवघर जिला प्रशासन ने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर समाहरणालय में की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
shrawni mela 2024 shrawni mela 2024

देवघर : आगामी 22 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन काफी तत्पर है. सभी के सहयोग एवं आपसी समन्वय से देवघर में श्रावणी मेला को सफल बनाया जाएगा. इसी कड़ी में जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपयुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में पांडा धर्मरक्षणी सभा व तीर्थ पुरोहित समाज के साथ बैठक की गई. बैठक में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पांडा पंडित गुलाब नंदू ओझा भी मौजूद रहे.

शीघ्र दर्शनाम राशि की दर में हो सकती है वृद्धि

यूं तो सालों भर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन सावन मास में इसकी संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. ऐसे में सावन मास के दौरान कई ऐसे भी भक्त हैं जो कतारबद्ध तरीके से लगकर पूजा अर्चना करने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा शीघ्र दर्शनाम की व्यवस्था की जाती है. एक निश्चित दर पर कूपन के माध्यम से शीघ्र दर्शनाम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. भीड़ भाड़ रहते हुए भी बहुत कम समय में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण और पूजा अर्चना करते हैं. आम दिनों में ढाई सौ और खास दिनों में ₹500 शीघ्र दर्शनम् की राशि है. यह दर पिछले 14 वर्ष से लागू है. लेकिन इस बार शीघ्र दर्शनाम की राशि बढ़ने पर भी चर्चा की गई है. श्रावणी मेला के दौरान शीघ्र दर्शनम की राशि ₹500 की जगह 600 एवं आम दिनों में 250 की जगह ₹300 लागू करने पर प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि इस पर तीर्थ पुरोहित समाज आपस में बैठक कर निर्णय लेने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. अगर सहमति बन गई तो इस बार शीघ्र दर्शन के माध्यम से दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. इसके अलावा बैठक में मंदिर के आंतरिक सुरक्षा, बाहरी सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा पर भी चर्चा की गई. बैठक में डीसी के अलावा एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ मंदिर प्रबंधक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.