भागलपुर में बड़ा हादसा : छठ घाट बनाने के बाद स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत

Edited By:  |
bhagalpur mai bada hadsa bhagalpur mai bada hadsa

भागलपुर : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार केभागलपुर से आ रही है. एक ओर जहां बिहार समेत देश के कई स्थानों पर छठ महापर्व मनाया जा रहा है, वहीं भागलपुर में सोमवार की सुबह छठ पूजा की तैयारी कर रहे एक ही गांव के 4 बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.

जानकारी के अनुसार घाट बनाने के बाद सभी बच्चे नदी में स्नान करने गए थे. तभी गहरे पानी में जाने से चारों बच्चे डूब गए. यह घटना नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में हुई.

घटना के संबंध में स्थानीय निवासी कैलाश मंडल ने बताया कि'बच्चे छठ घाट की तैयारी के लिए वहां मौजूद थे. इसके बाद सभी स्नान कर रहे थे,इसी दौरान यह हादसा हुआ.घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी बच्चे छट्टू टोला के रहने वाले थे. गांव वालों ने बताया कि,एक-एक करके सभी बच्चे डूब गए. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.

मृतकों में नवटोलिया निवासी मिथिलेश कुमार के बेटे प्रिंस कुमार (10) और किशोरी मंडल के बेटे नंदन कुमार (10) के रूप में हुई है.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट--