श्रावणी मेला : बासुकीनाथधाम में राजकीय श्रावणी मेला की कृषि मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुरुआत

Edited By:  |
Reported By:
shrawani melaa shrawani melaa

दुमका: कोरोना महामारी की वजह से 2 वर्षों के बाद श्रावणी मेला होने जा रहा है. ऐसे में आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नंदी चौक के समीप सूचना जनसंपर्क विभाग से दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला का शुभारंभ किया. इससे पूर्व मंत्री का स्वागत परंपरागत तरीके से लोटा पानी से किया गया. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कृषि मंत्री का स्वागत बुके देकर किया. मंत्री ने श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन की तैयारी को लेकर काफी सराहना की.

मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2 वर्षों के बाद इस बार ज्यादा संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुंचेंगे. इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए(Q )क्यों कंपलेक्स का निर्माण हो गया है. बाईपास सड़कों का भी निर्माण हो गया है. ऐसे में सुगम तरीके से ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहेगी.


Copy