श्रावणी मेला को लेकर भजन संध्या कार्यक्रम : बासुकीनाथधाम में गायिका पल्लवी झा ने कांवरियों को अपनी मधुर गीतों से झुमाया
दुमका : एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन तमाम तरह के इंतजाम करते हैं. सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से दुमका के बासुकीनाथधाम स्थित नंदी चौक के समीप भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें कई कलाकार कांवरियों को गीत सुनाते हैं. देवघर से आई कलाकार पल्लवी झा ने भजन संध्या कार्यक्रम में कांवरियों को अपनी मधुर गीतों से खूब झुमाया.
मीडिया से बात करते हुए पल्लवी ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी पर्यटन विभाग की ओर से इस तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं. इसमें भोलेनाथ के भक्त को झुमाने का मौका मिला है और अपने अंदर छुपे हुनर को कांवरियों के बीच रखा है. गायिका पल्लवी ने कहा कि कांवरिया को झुमाने से मुझे ऊर्जा भर जाता है. हम उन्हें और झुमाने लगते हैं.
इसके साथ ही गायिका पल्लवी ने बताया कि गाना बजाना में कांवरिया मशगूल हो जाते हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में धीरे-धीरे पहुंचता है. इससे जिला प्रशासन को भीड़ कंट्रोल करने में सहूलियत होती है.