शोक : झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस केपी देव के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक

Edited By:  |
Reported By:
shock shock

रांची : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के निधन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त किया है.



राज्यपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव जी का असामयिक निधन अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है. उनका निधन न्यायिक जगत में एक अपूरणीय क्षति है. शोकाकुल परिवारवालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनायें. ईश्वर उन्हें यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति!

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस केपी देव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा है कि माननीय झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के निधन का दुखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का आज सुबह मेडिका अस्पताल में निधन हो गया.