शिवहर में बड़ा हादसा : दीवाल गिरने से 7 बच्चे दबे, 2 की हालत गंभीर, SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर

Edited By:  |
shiwhar mai bada hadsa shiwhar mai bada hadsa

शिवहर:बड़ी खबर बिहार के शिवहर से है जहां जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मेसौढा वार्ड नंबर 6 में दीवाल ढहने से 7 बच्चे दब गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निकालकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया जहां 2 की गंभीर हालत में चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जर्जर मकान गिरने से घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 2 बच्चों को चिकित्सकों के द्वारा मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. वहीं सिमानी कुमारी 6 वर्ष,ऋषभ कुमार 7 वर्ष,अनुराधा कुमारी 2 वर्ष का इलाज किया जा रहा है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि घर के बगल में बिना लिंटर एवं पिलर का दीवार खड़ा है. अचानक बंदर आ जाने से बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी और बड़े बच्चे दीवाल पर खड़ा होकर बंदर को देखने लगे. इसी दौरान जर्जर मकान होने के कारण बीच का दीवार ढह गया और बच्चे उसकी चपेट मेंआ गये.

शिवहर से हेमंत कुमार की रिपोर्ट--