शव मिलने से सनसनी : झरिया में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां झरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सोमवार को अहले सुबह झरिया के देव प्रभा आउटसोर्सिंग बस्ताकोला के साइड फेस में अज्ञात शव फंसा मिला है. शव को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और हत्या या आत्महत्या की अटकलें तेज हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि झरिया के देवप्रभा आउटसोर्सिंग बस्ताकोला के साइड फेस में अज्ञात शव फंसा बरामद किया गया है. शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के अधिकारियों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. शव को निकालने के लिए बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद टीम ने शव को सुरक्षित बाहर निकाला. शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है,जिससे घटना और भी रहस्यमय हो गई है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन का कहना है कि शव को संभवतः हत्या के बाद माइंस में फेंका गया होगा. वहीं,पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. वैसे पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े हर पहलु की गहन जांच कर रही है. फिलहाल,पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---