शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को किया अरेस्ट, कार और बाइक बरामद

Edited By:  |
sharav taskari ke khilaf karrawai sharav taskari ke khilaf karrawai

कोडरमा :बड़ी खबर कोडरमा से जहां उत्पाद विभाग ने घाटी के रास्ते शराब की तस्करी के एक बड़े खेप को बरामद किया है. मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी के पास से मोटरसाइकिल और कार जब्त किया गया है.

दरअसल कोडरमा घाटी के रास्ते दिबोर होते हुए बिहार तक शराब भेजे जाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी.इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कोडरमा घाटी में नाकेबंदी करते हुए वाहन जांच अभियान चलाया तो एक कार और एक मोटरसाइकिल से करीबन 20 पेटी शराब बरामद किया गया. हालांकि मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहा दो तस्कर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गया,जबकि कार में शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार चेकिंग की जा रही है और बरामद किया गया शराब बिहार में सप्लाई करने के लिए लेकर जाया जा रहा था.


Copy