उपेंद्र कुशवाहा का विवादित बयान : कहा—बिहार में असफल है शराबबंदी कानून

Edited By:  |
sharabbandi par upendra kushwaha ka vivadit bayan sharabbandi par upendra kushwaha ka vivadit bayan

VAISHALI : शराबबंदी को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी ही सफाई से एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने शराबबंदी को असफल बताया है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि क्या बिहार में शराबबंदी सफल है उन्होंने जवाब में ही मीडिया से सवाल कर दिया क्या आपको लगता है कि शराबबंदी सफल है?

वैशाली जिले के महुआ में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है। सिर्फ सरकार और नेताओं के कह देने से कि बिहार में शराबबंदी सफल है यह संभव नहीं है। मगर शराबबंदी से बिहार को फायदा जरूर हुआ है। जितना अधिक शराबबंदी सफल होगा उतना अधिक बिहार को फायदा होगा। सरकार शराबबंदी को लेकर नई कौन सी योजना लेकर आई है यह मुझे मालूम नहीं, मगर शराब बेचने और पीने वालों में से किसी एक कड़ी को भी तोड़ दिया जाएगा तो शराबबंदी सफल हो जाएगा।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy