शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पूर्णिया पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ 6 तस्करों को दबोचा

Edited By:  |
sharab taskari ke khilaf badi karrawai sharab taskari ke khilaf badi karrawai

PURNEA : बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान से नशा के खिलाफ 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी बायसी और चंपानगर थाना इलाके से की गई है.

मामले में जिल पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने बताया कि पश्चिम बंगाल से शराब तस्कर ब्रेजा गाड़ी से 26 कार्टन शराब मधेपुरा ले जा रहे थे. जिसे दालकोला चेक पोस्ट के समीप बायसी थाना की पुलिस ने पकड़ लिया. इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

एसपी ने बताया कि इस मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जानकारी ली जा रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी स्वीटी सेहरावत ने सूखे नशे के खिलाफ अभियान चलाकर चंपानगर थाना इलाके से 4 लोगों की गिरफ्तारी की है. यह सभी पूर्व में भी सूखे नशे के कारोबार में जेल जा चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल से निकलने के बाद इनके गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इसी कडी में यह सफलता उन्हें हाथ लगी है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--