शराब-शबाब और शराबबंदी : ग्रामीण बैंक का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, बारबाला भी धराई

Edited By:  |
Reported By:
sharab ke nashe me gramin bank assistant manager arest, bangal ki dancer bhi pakdi gyi sharab ke nashe me gramin bank assistant manager arest, bangal ki dancer bhi pakdi gyi

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स को उत्पाद पुलिस ने चेकपोस्ट पर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह शख्स यूपी से शराब का सेवन कर तेज रफ़्तार में फोरव्हीलर चलाते हुए बिहार आ रहा था तभी पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान कार में एक डांसर भी मौजूद थी जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि यह शख्स ग्रामीण बैंक का असिस्टेंट मैनेजर है। जो कि यूपी से शराब पीकर बिहार आ रहा था तभी चेकपोस्ट पर पकड़ा गया इस दौरान बैंक कर्मी के साथ बंगाल की एक डांसर भी कार में मौजूद थी। दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है।


वहीं दूसरी घटना में जिला परिषद सदस्य ज्योतिभूषण कुंवर को भी पुलिस ने शराब के नशे में कार ड्राइव करते हुए गिरफ्तार किया है। मांझा थाने की पुलिस ने दानापुर एनएच-27 पर की गिरफ्तारी है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है।