शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर : राजधानी रांची में G-20 समिट को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
shahar ke saundaryeekaran per jor shahar ke saundaryeekaran per jor

रांची: G-20 को लेकर राजधानी रांची में 1 मार्च से विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा. जी-20 की मेहमान नवाजी को लेकर बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने रांची एयरपोर्ट से होटल रेडिसन ब्लू तक के मार्ग और उसके आसपास के इलाकों में सफाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विशेष अभियान में इसको लेकर कार्य करना है. वहीं होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा पर्यटन को लेकरradisson.bluसे पतरातू जाने वाले रास्ते और उनके समानांन्तर खड़ी दीवारों पर रंग रोगन करने का निर्देश भी दिया है. बिजली के खंभों और बेतरतीब तरीके से पीछे बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के लिए कहा. वहीं प्रमुख सड़कों की मरम्मत करने और सड़क व चौक चौराहों के पास से नियमित कचरे का उठाव करने का भी निर्देश दिया है.

नगर निगम की महापौर आशा लाकड़ा ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद गौरव का क्षण है कि जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. विदेशी मेहमानों के मेहमान नवाजी के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. यहां की पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिलेगी. इसके लिए नगर निगम के महापौर ने सभी 8 अलग-अलग विभागों को जिम्मेवारी दी है. वहीं विदेशी मेहमानों को झारखंड की महिला समूह के द्वारा उपहार भी दिया जाएगा.


Copy