लातेहार में निर्मम हत्या : अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में सनसनी
Edited By:
|
Updated :15 Jul, 2024, 07:05 PM(IST)


लातेहार में एक शख्स की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. घटना चंदवा थाना क्षेत्र की है. शहरी क्षेत्र में हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी है. अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के समीप लगे चापानल पर बच्चे पानी पीने गये थे. उसी दौरान घर में लगे ग्रील के बाहर खून बिखड़ा पड़ा था. जब बच्चों ने अंदर देखा तो घर में शव पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद चंदवा थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि मृतक नया मकान बनाया था. उसी मकान में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.