JHARKHAND NEWS : आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए 17 एनजीओ, ट्र्स्ट का चयन
रांची:23.72 करोड़ की लागत से कल्याण विभाग के 44 आवासीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है.सरकार ने 17 स्वंयसेवी संस्थानों, ट्रस्ट का चयन किया है. यहीचयनित संस्थान झारखंड आश्रम और एकलव्य विद्यालय का संचालन कर रहे हैं.आश्रम और अनुसूचित जाति को-एड आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से दसवीं तक पढ़ाई होती है.31 मार्च 2026 तक चयनित संस्थानों को जवाबदेही दी गयी है.वहीं, पीवीटीजी आवासीय प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय और अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है.चयनित संस्थानों में केरला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट, सोसाइटी फोर रीफोर्मेशन चाईबासा, बुद्धा शैक्षणिक विकास परिषद धनबाद, विकास भारती विशुनपुर, युवा विकास केंद्र हजारीबाग, रूरल इंप्रूवमेंट चैरिटी रांची, सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट पटना, ज्ञान ज्योति बगडाहा धनबाद, एकमे एजुकेशन सोल्यूशन, सौगात फाउंडेशन पलामू, राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट रामगढ़, सेवा संस्थान दुमका शामिलहैं.