अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण शुरू : दूसरे चरण में अभ्यर्थियों की होगी शारीरिक जांच और डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
DESK: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर हैं. परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों को अग्निवीर बहाली के दूसरे चरण के लिए बुलाया गया है. दूसरे चरण में अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की जाएगी. बिहार रेजिमेंट सेंटर के द्वारा दानापुर में बिहार के चयनित सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी.
अग्निवीर भर्ती के लिए पूरे देश में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 17 से 26 अप्रैल के बीच किया गया. जिसके बाद अब शारीरिक जांच परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है. बहाली के अलग-अलग चरण के संबंध में सभी जरूरी जानकारी अभ्यर्थियों को दे दी गई है. इस संबंध में दानापुर कार्यालय के निदेशक करण मेहता में विस्तृत जानकारी दी.
करण मेहता ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा. साथ ही फिजिकल मेजरमेंट भी होगा. इसके अलावा उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. इन सभी प्रकिया में सफल होने के बाद तीसरे चरण यानी की मेडिकल के लिए सभी को बुलाया जाएगा. आज यानी 23 नवंबर से दूसरा चरण शुरू होगा. चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस के लिए 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरा करनी होगा. इसके बाद डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.