चंपाई के बाद अब JMM से कौन ? : सरायकेला में JMM के लिये प्रत्याशी की खोज, रमेश हांसदा और गणेश महाली पर है नजर

Edited By:  |
 Search for candidate for JMM in Seraikela  Search for candidate for JMM in Seraikela

सरायकेला :पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में लॉटरी का दौर शुरू हो गया है. JMM अब यहां से विकल्प तलाश रही है. बताया जा रहा है कि जेएमएम की नजर सरायकेला सीट से रमेश हांसदा और गणेश महाली पर है. चुनाव होने में अधिक समय नहीं है. इस वजह से जेएमएम उचित प्रत्याशी की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि भाजपा के लिए टिकट के दावेदार के तौर पर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में रमेश हांसदा थे. नको भी झामुमो में वापसी कराकर झामुमो अपना टिकट दे सकती है. रमेश हांसदा पहले झामुमो में ही थे. वे चंपाई सोरेन के विरोधी माने जाते है.

रमेश हांसदा कर सकते हैं घर वापसी

रमेश हांसदा के अलावा भाजपा से तीन बार सरायकेला से चुनाव लड़ चुके गणेश महाली को झामुमो का टिकट दिया जा सकता है ताकि एक नया टक्कर हो सके. इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है. सरायकेला सीट को लेकर झामुमो का क्या स्टैंड होगा, इसको लेकर अभी कयास लगाने का दौर चल रहा है. लेकिन संभावना जताई जा रही हैं कि भाजपा के कुछ उलट फेयर हो सकता है और फिर रमेश हांसदा अपने पुराने घर वापसी कर सकते है इधर रमेश हंसदा ने कहा कि पार्टी जिम्मेदारी जो देगी तो निर्वाह करंगे.