SDO ने 4 शिक्षक अभ्यर्थियों को पकड़ा : काउंसलिंग के दौरान पेश किया फर्जी सर्टिफिकेट, जानिए पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
SDO ne 4 shikshak abhyarthi ko pakda SDO ne 4 shikshak abhyarthi ko pakda

नालंदा : खबर है नालंदा से जहां शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के दौरान ही फर्जी सर्टिफिकेट दिखने वाले 4 शिक्षक अभ्यर्थियों को SDO ने धर लिया। कुल 9 सीट के लिए शिक्षक नियोजन, हुसैना द्वारा वर्ग 1 से 5 के शिक्षकों का चयन किया जाना था।

मामला पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सरमेरा प्रखंड के हुसैना पंचायत का है जहाँ SDO कुमार अनुराग ने प्रेक्षक के तौर पर कुल 4 अभियर्थियों को फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़ा है। कुल 9 सीट के लिए शिक्षक नियोजन, हुसैना द्वारा वर्ग 1 से 5 के शिक्षकों का चयन किया जाना था।

इसी दौरान मेधा सूची के आधार पर जब 8 अभ्यर्थियों की कागजात की जांच की गई तो उनमे से 4 दावेदारों की सर्टिफिकेट फर्जी पाई गयी। पूछ-ताछ के दौरान सभी आरोपी जवाब देने में अक्षम पाए गए, और स्वीकार किया कि गलत तरीके से उन्होंने यह सर्टिफिकेट बनवाया है। पकड़े गए सभी 4 फर्जी अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है।


Copy