CM के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा : स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचला, मौके पर मौत


कटिहार:-कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान भीषण हादसा हुआ है। सड़क किनारे बैरिकेड कर रहे 2 मजदूर को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उड़ा दिया। जिससे दोनों मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच31विषहरी स्थान की हैं। मृतक की पहचान मो.हनीफ (40 वर्ष) मो.गुलजार (24 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि समेली प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर लगभग40मजदूर के द्वारा काम को लेकर तैयारी चल रहा था। वहीं सड़क के दोनों ओर रात्रि से ही बैरिकेड बांधने का काम कर रहे थे। सुबह लगभग4बजे के आसपास ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे काम कर रहे दोनों मजदूर को उड़ा दिया। धक्का लगने के बाद दोनों मजदूर फेंका गए और सड़क पर जा गिरे। जिसके बाद स्कॉर्पियो दोनों को कुचलते हुए भाग गई। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से गुस्साए मजदूरों ने एनएच31को जाम कर दिया। जिसके बाद नेशनल हाईवे 31 मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुँच कर कमान संभाला मजदूरों को समझा बुझाकर जाम को हटाया और आवागमन को चालू किया। लगभग2घंटे तक मजदूरों ने सड़क जाम कर मृतक साथी के मुआवजे की माँग करते रहे। दोनों मृतक आपस में चाचा भतीजे हैं। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया हैं।
बता दे कि कटिहार साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार27 सितंबर को कटिहार जिले के समेली आने वाले हैं, जिसको लेकर यह पूरी तैयारी चल रही हैं। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। बताने की कुरसेला थाना क्षेत्र में दुर्घटना तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दुर्घटना की होते रहते हैं।
कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट