स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद : मौके से भाग रहे 2 तस्करों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

Edited By:  |
scorepio se bhari matra me sharab baramad scorepio se bhari matra me sharab baramad

गुमला। खबर आ रही है गुमला से जहां वाहन जांच अभियान के दौरान डुमरी पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक स्कार्पियो वाहन को जब्त किया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए चैनपुर डुमरी मुख्य मार्ग पर सीपी चौक नवाडीह के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जिसमें एक स्कार्पियो वाहन को जब्त किया है जिसका नंबर JH-01DK3926 है।

वहीं चालक रोशन लोहरा एवं श्याम कुमार गुप्ता को भारी मात्रा में शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने शराब लदे स्कार्पियो सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर डुमरी थाने ले आई। इस संबंध में एसडीपीओ सिरिल कुमार मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार डुमरी पुलिस ने सीपी चौक में वाहन जांच अभियान चलाया जहां चैनपुर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो वाहन तेज रफ़्तार से आ रही थी।

पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को रोकने पर वाहन का चालक एवं उसका साथी भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने पकड़कर थाने ले आई है। वहीं आगे कहा की इस जांच में 26 पेटी विभिन्न कंपनी के देशी व विदेशी शराब जिसमें लगभग 600 बोतल पकड़े गए हैं। पुलिस अधीक्षक गुमला ने चोरी छिपे शराब बेचने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की इस तरह के जांच अभियान लगातार चलाए जाएंगे और अवैध रूप से शराब बेचने पर पकड़े जाने वाले जेल जाएंगे।

किशोर जायसवाल की रिपोर्ट