केके पाठक का नया फरमान : चुनाव के लिए ना किया जाए स्कूल भवनों का इस्तेमाल, सभी जिले के डीएम को लिखी चिट्ठी

Edited By:  |
Reported By:
School buildings should not be used for elections, letter written to DM of the district School buildings should not be used for elections, letter written to DM of the district

Desk: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार नये-नये प्रयोग कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इसको लेकर जिले के सभी जिलाधिकारी को लेटर भी लिखा है।


लेटर में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए स्कूल भवनों का इस्तेमाल ना किया जाए। बिहार में कई आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज भवन बनकर तैयार है, उनसभी का इस्तेमाल चुनाव आदि कार्य के लिए किया जाए।


केके पाठक की माने तो स्कूल भवनों में ईवीएम सेंटर बनाए जाने से पठन पाठन बाधित होता है। जिसको देखते हुए उन्होंने इस प्रकार का आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी कहा कि चुनाव कार्य में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को न लगाया जाए दूसरे विभाग के कर्मचारियों की सहायता ली जाए।

अब देखने वाली बात हो की केके पाठक के इस आदेश पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया सामने आती है।