सावन की पहली सोमवारी आज : देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़, प्रशासन की हर गतिविधि पर नजर
देवघर: श्रावण मास का पहला दिन आज है. आज सोमवार भी है. सावन की पहली सोमवारी और शिववास होने के कारण बाबानगरी देवघर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. रविवार देर रात से ही कतार में लगने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार सुबह4बजकर07मिनट से मंदिर में जलापर्ण की व्यवस्था शुरू की गई. बड़ी संख्या में लोग भगवान भोलेनाथ का की पूजा अर्चना कर रहे हैं. देवघर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बीच कतारबद्ध तरीके से सुलभ जलार्पण की व्यवस्था की गई है.
श्रद्धालु देवघर बाबा मंदिर के गर्भगृह द्वार पर लगे अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बाहरी अरघा में भी जलापर्ण किया जा रहा है. अहले सुबह से ही जिला के उपायुक्त विशाल सागर द्वारा पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. डीसी ने बताया कि सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण के लिए पूरा मेला क्षेत्र में 685 दंडाधिकारी और लगभग 11 हज़ार पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. भीड़ को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि आज डेढ़ से दो लाख तक श्रद्धालु द्वारा जलापर्ण किया जा सकता है.