JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार में पांचवी बार मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता, पदभार ग्रहण करते कहा - युवाओं के लिए रोज़गार को लेकर गंभीर है
Edited By:
|
Updated :09 Jul, 2024, 03:13 PM(IST)
रांची : सत्यानंद भोक्ता झारखंड सरकार में पांचवी बार मंत्री बने है. पदभार ग्रहण करने के बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि विभाग लगातार राज्य के युवाओं के लिए रोज़गार को लेकर गंभीर है और उस दिशा में कार्य भी किया जा रहा कि राज्य के युवाओं को कैसे प्रतीक्षित कर उन्हें रोज़गार से जोड़ा जाये आने वाले दिनों राज्य के बीस हज़ार युवा और युवतीयो को श्रम विभाग रोज़गार देने जा रहा है.