साहेबगंज में दिल दहला देने वाली घटना : जमीनी विवाद में शख्स ने की 3 लोगों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
sahebganj mai dil dahla dene wali ghatna sahebganj mai dil dahla dene wali ghatna

साहेबगंज : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के साहेबगंज से है जहां तालझारी थाना क्षेत्र के दूधकोल में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने 3 व्यक्तियों की हत्या कर दी है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को लगभग दिन के साढ़े 12 बजे के करीब साहिबगंज जिलांतर्गत तालझारी थाना के दूधकोल में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने लोहे के सरिया से मारकर 3 लोगों की हत्या कर दिया है. घटना के बाद आनन-फानन में गांव के लोगों ने थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे को सूचना दिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक साहिबगंज को इसकी सूचना दिया.

पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों के गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों मृत व्यक्तियों की पहचान (1) नथनियल‌ हांसदा,पिता- स्वर्गीय उदय हांसदा (2) बड़की मुर्मू,पति -नथनियल हांसदा, (3) नौहा मुर्मू,पति- स्वर्गीय उदय हांसदा,तीनों साकीम दूधकोल,थाना- तालझारी,जिला- साहिबगंज के रूप में हुआ है. पुलिस ने तीनों शवों को मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा. इस कांड के अभियुक्त बजल हेम्ब्रम,उम्र करीब 35 वर्ष,पिता -बेटका हेम्ब्रम,सकीम -दूधकोल,थाना- तालझारी,जिला- साहिबगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है. आगे की अनुसंधान पुलिस द्वारा की जा रही है.

साहेबगंज से सन्नी सिंह की रिपोर्ट--