पलामू में वज्रपात का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 महिलाओं की मौत, गांव में पसरा मातम
पलामू: इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से है जहां पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत के ग्राम जोल्हबिघा में बुधवार की शाम खेत में धनरोपनी करने के दौरान अचानक हुई वज्रपात से एक ही परिवार के 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका तीनों महिलाएं खेत में धान रोपने का कार्य कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई.हालांकि घटना के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने तीनों महिलाओं की मृत होने की पुष्टि की. मामले की जानकारी पांकी थाना पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है.वहीं मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार यादव ने पीड़ित के परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. फिलहाल मृतकों का शव घर में ही पड़ा हुआ है. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों में दो सगी बहन ओकीदा खातून (34) और रेशमी बीवी (35) पिता जरीफ अंसारी दोनों ग्राम पंचायत केकरगढ़ ग्राम जोलहबीघा के रहने वाली हैं. वहीं रिश्ते में उनकी भाभी राजवी बीबी उम्र लगभग (40) वर्ष पति माशूक अंसारी ग्राम पारसवां निवासी हैं. राजवी बीबी कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके जोल्हबिघा में धनरोपनी करने आई थी.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--