SDM पर पथराव : रोहतास में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर हमला..कई पुलिसकर्मी जख्मी..
सासाराम- खबर रोहतास जिला के डेहरी से हैं.. जहां अवैध बालू को लेकर छापेमारी करने गई प्रशासन की टीम पर हमला किया गया है.यह हमला डेहरी थाना क्षेत्र के कोल डिपो के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू को लेकर छापामारी करने गई डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ के गाड़ी पर पथराव किया गया है,जिसमें एसडीएम का बॉडीगार्ड घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि इस दौरान 20 से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर भी जप्त किए गए हैं। वही प्रशासन की टीम पर पथराव कर कई बालू लदे ट्रैक्टर को माफिया तंत्र द्वारा जबरन छुड़ा कर ले जाया गया।
डिहरी के एसडीएम आईएएस समीर सौरभ ने बताया कि छापामारी के दौरान दो-तीन जगह पथराव की वारदात हुई है। स्थानीय प्रशासन माफिया तंत्र को चिन्हित कर रही हैं। अभी भी कई जगह अवैध रूप से बालू डंपिंग किया गया है। जिसकी धरपकड़ की जा रही है। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है.