जेपी के गांव में सरयू नदी पर बनेगा पीपा पुल : जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर सिताब दियारा पहुंचे नीतीश
CHHAPRA ; जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर आज नीतीश कुमार उनके गांव सिताब दियारा पहुंचे। वहां लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रिविलगंज से सिताब दियारा तक सरयू नदी पर पीपा पुल के निर्माण हो जाना चाहिए।
ताजा अपडेट के अनुसार जननायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा के लाला टोला पहुँचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक स्मृति भवन सह पुस्कालय पहुंचे। यहां पर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्मृति भवन का निरीक्षण कर जेपी और उनकी पत्नी प्रभावती देवी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने स्मृति भवन के अवलोकन के पश्चात नव उत्क्रमित प्रभावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र के चारदीवारी निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। चिकित्सको के लिए आवास निर्माण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात नीतीश कुमार गया के लिए रवाना हो गए।