आदिवासी महासभा-2026 : ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ आसाम के प्रतिनिधिमंडल ने हेमंत सोरेन को दिया निमंत्रण

Edited By:  |
adiwasi mahasabha adiwasi mahasabha

रांची:कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ आसाम (AASAA) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. प्रतिनिधमंडल में शामिल सदस्यों ने आगामी 01 फरवरी 2026 को Margherta Borgolai Field, Tinsukia आसाम में आयोजित "आदिवासी महासभा-2026" कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिएमुख्यमंत्री को आमंत्रित किया.

इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ आसाम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष रेजन होरो, उपाध्यक्ष डेविड तिर्की, उपाध्यक्ष अमरजीत केरकेट्टा, उपाध्यक्ष अल्बर्ट ओरिया सहित अन्य सदस्य शामिल थे.