सरसो तेल चोरी का खुलासा : जमशेदपुर पुलिस ने दुकानदार समेत 3 लोगों को दबोचा, चोरी का तेल भी बरामद

Edited By:  |
sarso tel chori ka khulasa sarso tel chori ka khulasa

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां परसुडीह थाना क्षेत्र के बाजार समिति में सरसों तेल चोरी मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. विगत 3 अक्टूबर को बाजार समिति के पास गोदाम से सरसो तेल की चोरी हुई थी. घटना के बाद थाने में शिकायत की गई थी. चोरी का सरसो तेल भी जब्त कर लिया गया.


बताया जा रहा है कि परसुडीह थाना क्षेत्र के बाजार समिति में 3 अक्टूबर को हुई सरसों तेल चोरी मामले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों को पकड़ा है. विगत 3 अक्टूबर को परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास एक गोदाम से लगभग 83000 के हाथी मार्का ब्रांड के सरसों तेल की चोरी की गई थी. इस आलोक में धर्मेंद्र कुमार राय नामक व्यक्ति के बयान पर परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए बागबेड़ा स्थित दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


मामले में परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि बागबेड़ा के दुकानदार बंसीलाल शाह ने सरसों तेल की खरीदारी की थी और फिर परसुडीह निवासी राजा प्रसाद और सूरज यादव के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि उनके पास से चोरी का सरसो तेल बरामद कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बंसीलाल ने खरीदारी के दौरान गोदाम की सारी जानकारी हासिल कर ली और फिर इस घटना को दो लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने इसका48घंटे के अंदर खुलासा कर दिया.