सरहुल पर्व 2025 : पूर्व CM चंपाई सोरेन ने हातमा सरना स्थल में की पूजा, राज्यवासियों को दी सरहुल की बधाई

Edited By:  |
Reported By:
sarhul parva 2025 sarhul parva 2025

रांची: सरहुल पर्वराजधानी रांची समेत कई स्थानों परआज काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हातमा सरना स्थल पर भी जगलाल पाहन ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्य वासियों को सरहुल की बधाई दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा आज के दिन पेड़ की पूजा किया जाता है. धरती की पूजा करते हैं. देवी देवता की पूजा करते हैं. आज शाल पेड़ की पूजा होती है. इसमें कई गुण हैं. इसके फूल का रंग कभी नहीं बदलता है. पूर्व सीएम ने कहा सभी की खुशहाली रहे यही प्रार्थना करता हूं. हमारी परंपरा को बचा सके. आज पुराना इतिहास को भी याद करते हैं.

चंपाई सोरेन ने कहा झारखंड में लॉ एंड आर्डर खराब हो चुका है. किसी भी पर्व त्योहार में इस तरह की घटना होती है. आदिवासी के अस्तित्व उसके अस्मिता को बचाना है तो सभी समुदाय की महिलाओं को सुरक्षित करना है.