सारठ में सड़क हादसे में युवक की मौत : आक्रोशित लोगों ने क्रशर प्लांट में तोड़फोड़ कर लगाई आग, की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
sarath mai sadak hadse mai youwak ki maut sarath mai sadak hadse mai youwak ki maut

सारठ : बड़ी खबर देवघर के सारठ से है जहां खागा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में आदिवासी युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने क्रशर प्लांट में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाकर लूटपाट किया.

जानकारी के अनुसार फुटानी चौक व खागा बाइपास सड़क पर महेशबथान गांव के समीप जोरिया पर सड़क हादसे में महेशबथान गांव निवासी करीब 30 वर्षीय युवक अजय मरांडी की मौत हो गई. इसके बाद महेशबथान गांव के ग्रामीण उग्र हो गए और शिव गुरु मिनरल्स नामक प्लांट के पानी टैंकर में आग लगा दिया. इसके बाद उग्र भीड़ ने प्लांट में आग लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया.

वहीं प्लांट के प्रबंधक बासुदेव चौधरी ने बताया की करीब चार से पांच सौ की संख्या में उग्र भीड़ ने प्लांट पर धावा बोल दिया और 5 से 6 लाख रुपए नगद, लेपटॉप और अन्य सामग्री लूट कर ले गए. वहीं प्लांट में आग लगा दिया जिससे एक पल्सर बाइक समेत अन्य सामग्री जलकर रख हो गया. इसमें अनुमानतः लागत तीस से चालीसा लाख रुपए की क्षति हुई है. वहीं सारठ डीएसपी के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है.