सारठ में अमानवीय हरकत आया सामने : सास और ससुर ने पत्नी को लेने आये दामाद को जमकर पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
sarath mai amanwiye harkat aaya samne sarath mai amanwiye harkat aaya samne

देवघर : खबर है देवघर के सारठ की जहां थाना क्षेत्र के सारठ बाजार में सास और ससुर ने अपने ही दामाद की जमकर धुनाई कर दी. घटना में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज़ जारी है.


बताया जा रहा है पथरड्डा ओपी क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी युगल पंडित के परिजनों ने सारठ बाजार निवासी सास-ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि युगल अपनी पत्नी को विदा कराने सारठ बाजार स्थित अपने ससुराल गया था उस दौरान उसके सास-ससुर ने पत्नी को विदा कराने से मना कर दिया एवं उसके साथ मारपीट कर दी। उसके बाद युगल के माता-पिता ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।