वसंत पंचमी विशेष : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा, बड़ी संख्या में छात्रों ने की मां शारदे की पूजा

Edited By:  |
Reported By:
 Saraswati Puja celebrated with pomp in GD Goenka Public School Purnia  Saraswati Puja celebrated with pomp in GD Goenka Public School Purnia

PURNIA : ज्ञान और विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की कृपा प्राप्ति हेतु जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया के प्रांगण में आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक विशेष पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए समर्पित था, जिससे वे बोर्ड परीक्षा में मां सरस्वती के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त कर सकें।

पूजन विधि को संपन्न कराने के लिए एक विद्वान एवं अनुभवी आचार्य को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने शास्त्रोक्त विधियों के अनुसार पूजा-अर्चना संपन्न कराई, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मां सरस्वती के समक्ष विधिपूर्वक बैठाकर मंत्रोच्चार, हवन एवं पुष्पांजलि अर्पण करवाई गई। इस दौरान माँ सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और परीक्षा में उत्तम परिणाम की प्रार्थना की गई।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पीयूष अग्रवाल, वाइस चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, अशोक सर्राफ, राजेश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभंषु सी. जैन, प्रधानाचार्य तरुण रूपानी, एकेडमिक डीन मिहिर चक्रवर्ती, उप-प्रधानाचार्य राज कुमार दास, वरिष्ठ शैक्षणिक समन्वयक त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय एवं प्रमुख प्रशासक रजनी प्रसाद तेली सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, गैर-शिक्षकीय कर्मचारी एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

पूजा संपन्न होने के पश्चात सभी उपस्थित जनों को तिलक एवं मां सरस्वती का प्रसाद वितरित किया गया। विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को पूजा में अभिमंत्रित ‘सफलता का कलम’ और मां सरस्वती की कृपा से आशीर्वादित उनका प्रवेश-पत्र सौंपा गया, जिससे वे आत्मविश्वास और संकल्प के साथ अपनी परीक्षा की ओर अग्रसर हो सकें।

इस अवसर पर विद्यालय को सुंदर पुष्पों एवं पारंपरिक सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय और दिव्य आभा से युक्त प्रतीत हो रहा था। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पीयूष अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक सोच, कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, प्रधानाचार्य तरुण रूपाणी ने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा, आत्मविश्वास एवं संकल्पबद्धता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। इस आयोजन ने न केवल बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को आध्यात्मिक संबल प्रदान किया, बल्कि उनमें एकाग्रता एवं मानसिक स्थिरता का संचार कर दिया।

वसंत पंचमी के इस भव्य आयोजन ने जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक वातावरण को और भी समृद्ध किया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की कृपा से सभी छात्र अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हो सकें।