सरस्वती पूजा : रांची समेत विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया जा रहा सरस्वती पूजा
रांची:राजधानी रांची समेत देशभर में आज बसंत पंचमी का उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. आज के दिन विशेष रुप से मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है क्योंकि इस दिन का शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. पौराणिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था.
रांची शहरी क्षेत्र समेत विभिन्न स्थान पर आज विद्या की देवी,संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हो रही है. बसंत पंचमी के मौके पर रांची के दुर्गा बाड़ी में मां सरस्वती की पूजा में सभी श्रद्धालु शामिल हैं. यहां विशेष रूप से पूजा के लिए विद्यार्थी पहुंचे हैं. वहीं रांची के विभिन्न पूजा पंडालों में मां सरस्वती की पूजा हो रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं और मां से आशीर्वाद मांग रहे हैं.
धार्मिक परंपराओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा करने से ज्ञान और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन पीले वस्त्र पहनना और पीले रंग का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है,क्योंकि पीला रंग देवी को अत्यंत प्रिय है. इस अवसर पर विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.