सरायकेला पुलसि की बड़ी कार्रवाई : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

Edited By:  |
saraikela police ki badi karwai saraikela police ki badi karwai

सरायकेला:आदित्यपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई 16 जनवरी को आदित्यपुर बस्ती निवासी दीपक मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है. मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. गठित टीम ने 17 जनवरी को ओल्ड विद्युत नगर,आदित्यपुर से 24 वर्षीय राहुल पंडित को दबोच लिया था. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और स्मार्ट फोन बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.