सरायकेला में ओलंपिक रेस का आयोजन : रैली इंडोर स्टेडियम से विभिन्न मार्गों से होते हुए पहुंची बिरसा स्टेडियम सरायकेला

Edited By:  |
saraikela mai olympic res ka aayojan  saraikela mai olympic res ka aayojan

सरायकेला :अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का आयोजन किया गया. यह रैली इंडोर स्टेडियम से निकल कर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बिरसा स्टेडियम सरायकेला पहुंची. इससे पूर्व रैली का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने किया.


रन फॉर ओलिंपिक के नाम से आयोजित इस रेस का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जिले के खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक के लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी. वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले की खेल प्रतिभाएं अपनी पहचान और राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने के परम लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी. उन्होंने सभी खेल संगठनों को एक मंच पर पाकर उसकी सराहना की और जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.