सरायकेला में कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार : कहा-सरायकेला में चलेगा केवल तीर-कमान, जनता को ठगने वालों को सिखाएंगे सबक
सरायकेला : इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी गणेश महली के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की.
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने राजनगर प्रखंड में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि सरायकेला की जनता को ठगने वालों को इस बार सबक सिखाना है. 5 सालों तक जल, जंगल ,जमीन से जुड़े लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम हेमंत सोरेन सरकार ने किया है. दोबारा बहुमत से हेमंत सरकार का गठन करना है. कल्पना सोरेन ने शनिवार को राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुनाबेड़ा गांव में सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी गणेश महली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी. हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर कल्पना सोरेन की एक झलक पाने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. उन्होंने एक ही “नारा हेमंत दोबारा मंच” से बारंबार कहा. इसका जनसभा में मौजूद लोगों ने भी समर्थन किया. कल्पना सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय विधायक भाजपा की गोद में जा बैठे हैं. उन्होंने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. ऐसे लोगों को जनता इस बार सबक सिखाएगी. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की माताओं,बहन, बेटियों को हेमंत सरकार ने मान -सम्मान इज्जत देने का काम किया है. मंईयां सम्मान योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासी – मूलवासियों का विकास हो रहा है.
सरायकेला से विकास कुमार की रिपोर्ट--