संतोष गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड को मिला नया राज्यपाल, पढ़िये कौन हैं संतोष गंगवार ?

Edited By:  |
Santosh Gangwar is the new Governor of Jharkhand Santosh Gangwar is the new Governor of Jharkhand

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार रात झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत आधा दर्जन राज्यों में नया राज्यपाल नियुक्त किया है. बरेली के पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.वो राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे. झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का गर्वनर बनाया गया है. सीपा राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल का पद संभाला था. करीब 17 मीने बाद झारखंड को फिर से नया राज्यपाल मिल गया है.

झारखंड के 12वें राज्यपाल होंगे गंगवार

संतोष गंगवार झारखंड के 12वें राज्यपाल होंगे. छह बार संसद रह चुके गंगवार भाजपा में लंबे समय तक सक्रिय रहे. झारखंड के अलावा तेलंगाना, राजस्थान, सिक्किम, मेघालय, महाराष्ट्र, असम और पंजाब में नये राज्यपालों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. इससे पहले राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.

कौन हैं संतोष गंगवार ?

संतोष गंगवार को बरेली में विकास पुरुष कहते हैं । वे बीजेपी से बरेली में 8 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1981 मे बरेली लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा, जिसमे उनकी हार हुई। जिसके बाद 1984 के आम चुनावो मे भी उनको हार का सामना करना पड़ा। मगर उसके बाद उन्होंने जो रफ़्तार पकड़ी उससे कोई नहीं पकड़ पाया। वह उत्तर प्रदेश के बरेली से 1989 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि 2009 के चुनाव में उन्हे कांग्रेस के प्रवीण सिंह आरोन ने 9 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था। मगर 2014 के चुनाव में उन्होंने एक बार फिर जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की । 2019 में भी वे जीत गए ।

मोदी सरकार में रह चुके हैं मंत्री

संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश में पार्टी इकाई के कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 13वीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाला है। इसके अलावा वो विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। मोदी सरकार में भी टेक्सटाइल और वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

झारखंड के लोगों की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध हूं- गंगवार

नई भूमिका मिलने पर संतोष गंगवार ने कहा कि.. 'समर्पण, निष्ठा और प्रगति की दृष्टि से झारखंड के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। आइए हम सब मिलकर अपने राज्य और देश के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य का निर्माण करें.. आपके निरंतर समर्थन और आशीर्वाद के लिए आप सभी को धन्यवाद। जय हिन्द!