सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे चंदनकियारी : दादा चैंपियन लीग-3 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से मिले,कहा-दादा समरेश सिंह हमारे राजनीतिक गुरु

Edited By:  |
sansad dhulu mahto pahunche chandankiyaari sansad dhulu mahto pahunche chandankiyaari

चंदनकियारी : बरमसिया में दादा चैंपियन लीग सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो मैच के दूसरे दिन चंदनकियारी के बरमसिया पहुंचे. खेल कमिटी द्वारा सांसद का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि ये सच्चाई है कि जो भी समाज में कुछ अच्छे काम करते हैं और अच्छे काम करके जाते हैं, उनका नाम एवं काम को हर युवा साथियों को आगे बढ़ाने चाहिए. चंदनकियारी के हर क्षेत्र में दादा समरेश सिंह का नाम सम्मानपूर्वक इसलिए लेते हैं कि दादा ने चंदनकियारी के साथ साथ पूरे झारखंड प्रदेश में झारखंडियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किए थे. उन्होंने कहा कि दादा चैंपियन लीग के लिए जहां हमारी जरूरत है, मुझे याद कर लिजिएगा. हम आने के लिए तैयार रहेंगे. दादा हमारे राजनीतिक गुरु हैं. उन्हीं के आशीर्वाद से आज हम सांसद हैं.

दादा चैंपियन लीग सीजन 3 दूसरे दिन बरमसिया व चिढ़दा के खिलाड़ियों से मुलाकात करने के पश्चात मानपुर गांव में असमय बीमारी के कारण मृत्यु होने वाले स्वर्गीय किशन ठाकुर के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे. वहां सांसद ने परिजनों को ढ़ाढस बांधाया. वहीं सांसद ने स्वर्गीय किशन ठाकुर के पुत्र को कहीं पर रोजगार दिलाने की बात कही ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें. इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद गौराई, सुभाषीश सिंह, बीजेपी के वरीय नेता आदि उपस्थित थे.