संजय जायसवाल ने राज्य सरकार पर बोला हमला : बोले- ये सरकार निजी महत्वकांक्षाओं की है सरकार, दिवास्वप्न देख रहे CM

Edited By:  |
Reported By:
sanjay jaisawal ne rajya sarkaar par bola hamla sanjay jaisawal ne rajya sarkaar par bola hamla

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये सरकार निजी महत्वकांक्षाओं की सरकार है। दरअसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू पर लगातार हमलावर रही है। इस दौरान नेताओं के बीच भी वार-पलटवार का दौर काफी तेज हो गया है।

संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कहा कि एक व्यक्ति है जो 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और शायद गलती से कोई एक लोकसभा सीट जीत जाए फिर भी वह प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद में कि आरजेडी के नेता जेल चले जाएंगे और फिर वे निर्भीक होकर मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।

वहीँ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बाबू के नाराजगी दूर होने और उनके बेटे सुधाकर सिंह द्वारा लगातार सरकार पर हमला किए जाने के मामले में संजय जायसवाल ने कहा कि आरजेडी का मामला है आरजेडी समझे। आगे उन्होंने कहा कि दोनों दल भविष्य में एक हो जाने वाले हैं। तेजस्वी यादव उसके मुखिया होंगे। वहीँ नीतीश कुमार आश्रम में बैठकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग देने का काम करेंगे।