भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल : सम्राट चौधरी ने गिनायी मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां, कई नेता रहे मौजूद

Edited By:  |
Reported By:
Samrat Chowdhary enumerated the achievements of the Modi government in 9 years Samrat Chowdhary enumerated the achievements of the Modi government in 9 years


News Desk :भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत शहर के समाहरणालय मैदान में सुहाना मौसम के बीच बाबा भुवनेश्वर नाथ ऐतिहासिक भूमि पर जिला भाजपा इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, सांसद रामा देवी , पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह का जिला पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद ,रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, पूर्व विधायक नगीना देवी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. नूतन माला सिंह, जिला मंत्री राधा कांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी सहित प्रदेश के कई भाजपा नेताओं, कई विधायकों ने कार्यक्रम को संबोधित किया और 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।


भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं के जोश के बीच प्रदेश अध्यक्ष ने 9 साल बेमिसाल की उपलब्धि गिनायी और कहा कि पीएम की योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभांवित है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है ।देश-विदेश में भारत की चर्चाएं हो रही है।आज भारत स्वच्छता मिशन में पांचवा देश है, जो विश्व में कीर्तिमान साबित हुआ है।

जबकि केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भी कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाना है तो अपराधियों और गुंडों को जेल में बंद करवाना होगा इसलिए हम संकल्प लें कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे।

सांसद रमा देवी ने ने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2005 में महिला, पिछड़ा ,अति पिछड़ा, दलित, महादलितों को आरक्षण दिलवाया था, मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, देश को सर्वोत्तम बनाना, घर-घर रसोई गैस इत्यादि सुविधाएं दी गई है।

पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि दोनों ने मिलकर 33 साल बिहार पर राज किया, फिर भी बिहार का विकास नहीं हो पाया। नीतीश कुमार ने सबको शराबी बना दिया। शराब की होम डिलीवरी घर -घर हो रहा है।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेष इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे।