"समर्पण और सेवा के गौरवशाली सफर को सलाम" : रांची में CCL ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी भावभीनी विदाई
रांची :सीसीएल के मुख्यालय में मंगलवार को एक भव्य“सम्मान समारोह”का आयोजन किया गया,जिसमें मार्च 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 85 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इनमें मुख्यालय में कार्यरत दो कर्मी–ध्रुव नारायण दास एवं मोहम्मद शमीम भी शामिल रहे.
सम्मान समारोह में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) सी. एस. तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. साथ ही,विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक,अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक शॉर्ट फिल्म रही,जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकाल की झलकियाँ,उनके अनुभव एवं योगदान को दर्शाया गया. इस फिल्म में सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपनी कार्ययात्रा साझा करते हुए सीसीएल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और कंपनी की निरंतर प्रगति की कामना की.
निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी हमारे संगठन की आधारशिला रहे हैं. वर्षों के कठिन परिश्रम,समर्पण और निष्ठा से इन्होंने सीसीएल को ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आप सभी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा. आपकी कार्यकुशलता और अनुभव ने इस संगठन को मजबूत किया है. सेवानिवृत्ति केवल एक औपचारिकता है,लेकिन आप सभी सीसीएल परिवार का अभिन्न अंग बने रहेंगे. हम आपके सुखद,स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हैं.
निदेशक (तकनीकी/संचालन) सी. एस. तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आज एक भावुक क्षण का साक्षी हूँ,क्योंकि हमारे बीच से वे साथी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनके साथ हमने दशकों तक कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. ध्रुव नारायण दास एवं मोहम्मद शमीम जैसे समर्पित कर्मियों का योगदान अमूल्य रहा है. आपकी मेहनत,प्रतिबद्धता और लगन ने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपकी नई यात्रा सुखद एवं समृद्ध हो.
सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी.
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय ने किया. इस आयोजन को सफल बनाने में कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-