JHARKHAND NEWS : पूर्व जिला भूअर्जन पदाधिकारी अंजना दास का वेतन वृद्धि रूका

Edited By:  |
Salary increase of former District Land Acquisition Officer Anjana Das stopped Salary increase of former District Land Acquisition Officer Anjana Das stopped

रांची:झारखंड सरकार ने गढ़वा नगर परिषद की तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सह रांची की पूर्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास के खिलाफ कार्रवाई की है. इनका दो वेतन वृद्धि सरकार ने रोक दिया है. इन पर गढ़वा नगर परिषद में एलइडी लाइट लगाने में अनियमितता बरतने और कूड़ेदान खरीदने में गड़बड़ी और अनियमितता करने का आरोप लगा है. इस मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग को जो मंतव्य आरोपी पदाधिकारी ने दिया है, उस पर नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने कई बिंदुओं पर असहमति जतायी है. समीक्षा में पाया कि नगरपालिका अंतर्गत कार्य योजना तैयार करने, कार्यों के संपादन में कोई अनियमितता न हो, इसके अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी का ही है. इस आलोक में आरोपी पदाधिकारी के स्पष्टीकरण को स्वीकार योग्य नहीं माना जा सकता. इसके बाद राज्य सरकार ने अंजना दास के खिलाफ दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया है.