सलखुआ में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने भरी हुंकार : विपक्ष पर निशाना साधते कहा-जनता अब झूठे वादों से आ चुकी तंग, बदलाव का आ रहा समय

Edited By:  |
salakhuwa mai tejaswi yadav aur mukesh sahni ne bhari hunkaar salakhuwa mai tejaswi yadav aur mukesh sahni ne bhari hunkaar

सहरसा : विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र शुक्रवार को सहरसा जिले के सलखुआ मैदान में महागठबंधन की विशाल जनसभा आयोजित की गई. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से जनता को संबोधित किया.

चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित दोनों नेताओं ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब झूठे वादों से तंग आ चुकी है और बदलाव का समय आ गया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोज़गारी,महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है,जबकि सरकार सिर्फ़ बयानबाज़ी में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, “हमने जनता के लिए काम किया है,नौजवानों को रोजगार देने की बात की है. अब जनता को तय करना है कि विकास चाहिए या धोखा.”

उन्होंने सहरसा जिले के महागठबंधन के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की.

तेजस्वी ने विशेष तौर पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के विधायक यूसुफ सलाहुद्दीन की तारीफ़ करते हुए कहा, “यूसुफ ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है—शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़कों के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है. ऐसे ईमानदार प्रतिनिधि को दोबारा मौका देना चाहिए.”

वहीं,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन ही बिहार के सर्वांगीण विकास की गारंटी है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सहरसा की जनता“बदला नहीं,बदलाव”चुनेगी.

सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट---