भारत माता की जय : शहीद शिवजी यादव अमर रहे नारों से गूंजा सिवान
Siwan-BSF जवान शिवजी यादव का पार्थिव शरीर पहुंचते ही सीवान के हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू में गांव में शौक की लहर दौड पड़ी .. बताते चले की बीएसएफ के जवान शिव जी यादव जम्मूकश्मीर में तैनात थे. और पिछले 16 दिसम्बर की सुबह आतंकी हमला के दौरान गोली बारी में घायल हो गए थे ।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों से लोहा ले रहे शिवजी के सीने में गोली लगी थी । जिसके बाद उन्हें 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान 24 दिसम्बर को वे जिंदगी की जंग हार गए.
इधर जवान के शहीद होने की ख़बर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौर पड़ी । इसके बाद बीएसएफ़ के जवानों के द्वारा उनका पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव तेलकथू लाया गया.इस दौरान उनका अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने हजारों के तादाद में लोग पहुंचे। शव यात्रा के दौरान भारत माता की जय और शिव जी यादव अमर रहे के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा ।मौजूद सभी लोगो के आखों नम रही. वही राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान शिव जी यादव के पार्थिव शव को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजुद रहे