साहेबगंज में विद्युत आपूर्ति ठप : बिजली ग्रिड में तकनीकी खराबी से कल शाम से रात भर छाया अंधेरा, लोगों को हो रही परेशानी

Edited By:  |
Reported By:
sahebganj mai vidyut aapurti thap sahebganj mai vidyut aapurti thap

साहेबगंज : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के गृह जिला साहेबगंज मुख्यालय में कल शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित है. साहेबगंज बिजली ग्रिड में अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह से बिजली आपूर्ति ठप है. इसके कारण शहर में रातभर अंधेरा छाया रहा. भीषण गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.



बताया जा रहा है कि ये पुराना निर्मित ग्रिड है यहां एकस्ट्रा चार्जर और बैटरी नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. बताया गया है कि ग्रिड के पैनल का संचालन करने के लिए कंट्रोलर में लगे 2 वोल्ट वाले एक सौ दस एसी बैट्री में से दो बैट्री वृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे अचानक ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट होते ही चार्जर में खराबी आ गई और साहिबगंज बिजली ग्रिड से साहेबगंज विद्युत उप-केंद्र में करंट की सप्लाई बंद हो गई और पूरे शहर में अंधेरा छा गया. बिजली ग्रिड में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए इंजीनियर राकेश उरांव एवं मुरलीधर सिंह सहित 3 से 4 सदस्यीय टीम देवघर से साहेबगंज पहुंच गई है.

आज दोपहर बाद तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की बात कही जा रही है.



Copy