साहेबगंज में सर्पदंश से किशोर की मौत : समय से इलाज न होने से परिजनों का अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने मामला कराया शांत
साहेबगंज:बड़ी खबर साहेबगंज से है जहां रामपुर दियारा गांव में सोमवार की रात एक युवक की सांप काटने की वजह से अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया और शव का पोस्टमार्टम कराया.
बताया जा रहा है कि जिले के रामपुर दियारा गांव में सोमवार देर रात एक युवक को जहरीले सांप काट लिया. सांप काटने के कारण युवक मूर्छित हो गया. इसके बाद परिजन आनन फानन में युवक को बेहतर इलाज के लिए रामपुर दियरा से नाव के सहारे पुरानी साहिबगंज गंगा घाट पहुंचे जहां सदर अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया मगर कोई भी रिस्पॉन्स नहीं दिया. उधर परिजन किसी तरह से स्थानीय युवक हरिहर दूबे व सुनील यादव की मदद से सर्पदंश से पीड़ित किशोर को बाइक पर लादकर सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बिना जांच पड़ताल किए ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसके कारण परिजनों ने कुछ देर के लिए अस्पताल में हो हंगामा मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडे पुलिस बल के साथ तत्काल सदर अस्पताल पहुंच गई. फिर थाना प्रभारी ने आक्रोशित युवकों व परिजनों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को प्रातः पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया. बहरहाल पीड़ित परिवार शव को लेकर रोते बिलखते अपने घर चले गए. लेकिन विपत्ति में फंसे पीड़ित लोगों को समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं का लाभ नहीं पहुंच पाना यह विभाग के लिए सोचने व चिंता का विषय है. जिस पर विभाग व जिला प्रशासन को गंभीरतापूर्वक समीक्षा करनी चाहिए.