सफाई में निकला विशालकाय अजगर : घरवालों की बंधी घिग्घी, मोहल्लेवालों की जुटी भीड़

Edited By:  |
safai me nikla vishalkay ajgar safai me nikla vishalkay ajgar

बगहा : खबर है पश्चिम चंपारण के बगहा से जहां दिवाली की साफ़-सफाई के दौरान ही एक विशालकाय अजगर एक घर में दिखा। घर के आंगन में विशाल अजगर को देख लोग हैरत में पड़ गए। देखते ही देखते विशालकाय अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। वहीँ सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे वीटीआर जंगल में छोड़ दिया।

मामला बगहा के नगर के वार्ड नंबर 28 का बताया जा रहा है जहां दिवाली पर्व पर घर की साफ़-सफाई के दौरान ही घर में अजगर नजर आया। विशालकाय अजगर देख सभी घरवाले हैरान रह गए और शोर मचाने लगे। शोर सुन पहुंचे लोगों ने किसी तरह अजगर पा काबू पा लिया। इसी दौरान किसी ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची टीम ने अजगर कब्ज़े में ले लिया तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित वीटीआर जंगल में छोड़ दिया। संभावना जताई जा रही है कि बरसात के पानी में अजगर बहकर आ गया होगा।