सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे सारठ : अधिकारियों को नाले एवं सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
Edited By:
|
Updated :17 Feb, 2025, 05:03 PM(IST)
Reported By:
सारठ :गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे देवघर जिला के सारठ प्रखंड पहुंचे. शहीद गणेश पांडेय चौक पर चाय पीने के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें सारठ-देवघर व सारठ-मधुपुर निर्माणाधीन सड़क एनएच 114 ए व सारठ बाजार में नाला नहीं रहने से सड़कों पर बहते पानी की समस्या से अवगत कराया.
सांसद ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एनएच के अधिकारियों व झारखंड सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव से फोन पर बात कर यथाशीघ्र अधूरे पुल व सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही सारठ बाजार में हुए नाला निर्माण की लंबाई बढ़ाते हुए पूरे बाजार क्षेत्र में ढक्कन बन्द नाला बनाने की बात कही.